कोरबा की बेटी संजू देवी बनी विश्व कप की शान, महापौर संजू देवी राजपूत से हुई सौजन्य भेंट — जिले की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 2 दिसंबर 2025।
महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कोरबा की गौरवशाली बेटी संजू देवी आज शाम 6 बजे कोरबा नगर निगम कार्यालय पहुँचीं। यहाँ उन्होंने कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत से सौजन्य मुलाकात की। महापौर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

मुलाकात के दौरान महापौर संजू देवी राजपूत ने विश्व कप विजेता संजू देवी से उनके खेल सफर, कठिन परिश्रम, परिवार के सहयोग एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। बातचीत में संजू देवी ने बताया कि वे कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के छोटे से गाँव केराकछार की निवासी हैं। एक साधारण परिवार से आने वाली संजू ने स्कूल जीवन से ही कबड्डी को अपना लक्ष्य बनाया। कोरबा में वर्षों तक अभ्यास और प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने बिलासपुर टीम का प्रतिनिधित्व किया और वहीं से राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी ताकतवर पहचान बनाई।

महापौर ने कहा कि संजू देवी का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन पूरे कोरबा जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने संजू के संघर्ष, अनुशासन और अदम्य हौसले की सराहना करते हुए कहा—
“संजू देवी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोरबा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। उनका सफर जिले की सभी बेटियों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायी है।”
संजू देवी ने भी महापौर और कोरबावासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे से गाँव से विश्व मंच तक पहुँचने में कोरबा के खेल वातावरण और अवसरों ने उन्हें दिशा और मजबूती दी। उन्होंने इस सम्मान को पूरे जिले की उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता—
श्री मनोज मिश्रा, कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, पार्षद श्री दिनेश वैष्णव, श्री सचिन तिवारी, श्री मनोज सिंह राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता—
सभी ने महापौर से सौजन्य मुलाकात की तथा संजू देवी को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
महापौर संजू देवी राजपूत ने सभी आगंतुकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे गौरवपूर्ण क्षण कोरबा जिले की पहचान को नई ऊँचाई देते हैं।





