✨नवदम्पति को महापौर संजू देवी राजपूत का आशीर्वाद : मनीष–अनुष्का का विवाह समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न✨






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। शहर में उत्साह और शुभकामनाओं के बीच आज श्री अनिल श्रीवास्तव एवं श्रीमती शीला श्रीवास्तव के सुपुत्र मनीष कुमार श्रीवास्तव का पावन विवाह अनुष्का श्रीवास्तव के साथ विधि–विधानपूर्वक संपन्न हुआ। विवाह स्थल पर सादगी और भव्यता का सुंदर संगम देखने को मिला, जहाँ परिवारजनों, रिश्तेदारों और गणमान्य अतिथियों ने मिलकर इस शुभ अवसर को यादगार बनाया।
समारोह की विशेष शोभा तब बढ़ी जब कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत स्वयं विवाह स्थल पहुँचीं और वर–वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। महापौर ने नवदम्पति के मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की तथा परिवारजनों से मिलकर उनके सुखद भविष्य के लिए शुभेच्छा व्यक्त की।
मंडप में पारंपरिक रीति–रिवाजों, मंत्रोच्चारण और मंगल संगीत की पवित्र ध्वनि के बीच मनीष और अनुष्का ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवनभर एक–दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। विवाह स्थल को आकर्षक पुष्प सज्जा और प्रकाश से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण मंगलमय और आनंदमयी बना रहा।

परिवार की ओर से विघ्नहर्ता श्री गणेश जी से प्रार्थना की गई कि यह पावन बंधन प्रेम, समर्पण, मधुरता और आपसी विश्वास से सदा परिपूर्ण रहे। सभी उपस्थित शुभचिंतकों ने नवदम्पति के उज्ज्वल भविष्य, सुख-समृद्धि और जीवनभर के अटूट साथ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
नवविवाहित दंपति को ढेरों मंगलकामनाएँ।





