December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में विशाल स्वास्थ्य शिविर 250 से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क उपचार, महापौर संजू देवी ने किया डॉक्टरों का सम्मान

 

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा 29 नवंबर 2025. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बालको द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के सहयोग से 29 नवंबर 2025 को श्री अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम परिसर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

 

 

 

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जुकाम, खांसी, चर्म रोग, रक्तचाप, शुगर, पेट संबंधी समस्याएं, स्त्रीरोग, नेत्र रोग, गठिया, वात, बवासीर, जोड़ों के दर्द सहित कई बीमारियों की जांच कर उपचार प्रदान किया। साथ ही सभी रोगों से संबंधित दवाइयाँ भी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। रक्त की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे, जहां लोगों ने उत्साह से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित हुईं। उन्होंने शिविर में कार्यरत डॉक्टरों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया और निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर श्री संतोष शांडिल्य, पार्षद श्री सत्येंद्र दुबे, रामायण सूर्यवंशी, आर.के. द्विवेदी तथा श्रीमती राजकुमारी देवांगन भी मौजूद रहे।

 

 

 

डॉक्टरों की टीम में डॉ. निषाद दत्ता, डॉ. लक्ष्मीकांत पटेल, डॉ. नागज्योति राठौड़, डॉ. दिव्या, श्रीमती ममता कुर्रे, विक्रम भीतर, श्रीमती सेकंड लकड़ा, श्रीमती मां कुंवर मरकाम, श्रीमती सुनीता शाह, श्री वीरेंद्र कुमार साहू, उमेश कुमार, हरीश कुमार कश्यप और नीरज कुमार साहू पूरे दिन लोगों की सेवा में लगे रहे।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर वास्तविक रूप से मानवता के रक्षक हैं, जो दिन-रात लोगों की बीमारियों और समस्याओं को दूर करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को त्वरित उपचार और सटीक स्वास्थ्य सलाह मिलती है।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.