★ बालको टाउनशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव हुआ भव्य — महापौर संजू देवी राजपूत ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा ★






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बालको टाउनशिप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में आज आयोजित वार्षिक उत्सव में उत्साह, ऊर्जा और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों और उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने पूरे कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। समारोह में नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनका उत्सव में शामिल होना बच्चों और अभिभावकों के लिए विशेष गर्व का विषय रहा।

मुख्य अतिथि को दी गई भव्य सलामी व स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के परेड दल द्वारा महापौर को आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ सलामी देने से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा तिलक और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मां सरस्वती की आरती और दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिससे विद्यालय परिसर में ज्ञान और संस्कृति का पावन वातावरण निर्मित हो गया।

उत्कृष्ट शिक्षा और खेल उपलब्धियों की सराहना
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संस्था नर्सरी से कक्षा 12वीं तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है, जहाँ विज्ञान, गणित और वाणिज्य जैसे विषयों का उत्कृष्ट अध्यापन होता है।
उन्होंने उल्लेख किया कि विद्यालय के अनेक विद्यार्थी आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो स्कूल के समर्पण और गुणवत्ता का प्रमाण है।
महापौर ने यह भी कहा कि बालको इंग्लिश मीडियम स्कूल खेल के क्षेत्र में भी जिले का गौरव बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेल मैदान की बाउंड्री वॉल निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर बालको प्रबंधन से शीघ्र चर्चा कर समाधान का प्रयास करेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने रंगारंग सांस्कृतिक समारोह—
गणेश वंदना से सजीव प्रारंभ,
नृत्य, संगीत और नाट्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ,
बच्चों की आत्मविश्वास से भरी अदाओं और लयबद्ध प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
अभिभावक, शिक्षक और अतिथिगण बच्चों की प्रतिभा देखकर भाव-विभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा।
उपस्थित गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री सत्येंद्र दुबे, प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंह, अध्यक्ष श्री चन्द्रमणी यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव श्री रविंद्र कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रतिभा, अनुशासन और उपलब्धियों का संगम
वार्षिक उत्सव का यह भव्य आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और विद्यालय के उज्जवल भविष्य, उपलब्धियों तथा रचनात्मक वातावरण को एक नई पहचान प्रदान कर गया।
बालको टाउनशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल का यह रंगारंग उत्सव लंबे समय तक स्मृतियों में अंकित रहेगा।





