★ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के परिवार में शुभ प्रसंग — मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने विवाह समारोह में दी शुभकामनाएँ ★






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/कोरबा, 29 नवम्बर 2025।
कोरबा आज एक विशेष और शुभ अवसर का साक्षी बना, जब प्रदेश के तीन शीर्ष नेता—मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी—उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पहुँचे। यहां वे मंत्री श्री देवांगन के भतीजे श्री विश्वेश देवांगन और मेघा देवांगन के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों के आगमन से पूरा वातावरण गर्मजोशी, उल्लास और शुभकामनाओं की भावना से भर गया। मंत्रियों ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखी, सफल और मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान उपस्थित परिजनों, अतिथियों और क्षेत्रवासियों ने शीर्ष नेतृत्व का ससम्मान स्वागत किया।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के निवास पर आयोजित यह पारिवारिक कार्यक्रम भव्य, गरिमामय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में पहुंचे माननीय अतिथियों ने परिवारजनों एवं उपस्थित जनों से आत्मीय मुलाकात की और खुशी के इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुख्यमंत्री दल के आगमन ने विवाह समारोह की शोभा बढ़ा दी और यह शुभ अवसर क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया।





