December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

युवा मोर्चा का गुजरात में यूनिटी मार्च: गोधरा कांड स्टेशन पर भावनात्मक क्षण, सरदार पटेल के बाल्यकाल के घर में मिली असीम प्रेरणा

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/   गुजरात युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ गुजरात पहुंचे यूनिटी मार्च का पहला पड़ाव आज इतिहास की उस दर्दनाक घटना से रूबरू होना रहा, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। सभी साथियों ने गोधरा कांड से जुड़े उस रेलवे स्टेशन और संबंधित रेल डिब्बे को करीब से देखा, जहां वर्ष 2002 में अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक घटना घटी थी।
उस क्षण सभी साथियों की भावनाएं भारी हो उठीं, आंखें नम हो गईं और इतिहास के उस काले अध्याय की पीड़ा को गहराई से महसूस किया गया। सभी ने सामूहिक रूप से मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

 

 

 

इसके बाद यूनिटी मार्च का कारवां पहुंचा देश के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के बचपन के घर, उनकी जन्मस्थली पर।
सभी युवा मोर्चा के साथियों ने अत्यंत उत्साह और सम्मान के साथ वह गली, वह मोहल्ला, और वह छोटा-सा घर देखा, जहां से भारत के महानायक की अद्भुत यात्रा की शुरुआत हुई थी।
घर के भीतर प्रवेश करते ही मानो सरदार पटेल के संघर्षमय बचपन और त्यागपूर्ण जीवन की झलक स्वयं सामने आ खड़ी हुई—
वह पुराना लकड़ी का झूला,
वह बेंच और सोफा,
वह छोटी-सी पढ़ाई की टेबल,
और वह स्थान, जहां वे दीया जलाकर फ़र्श पर बैठकर पढ़ाई किया करते थे…
इन सभी वस्तुओं को करीब से देखकर युवा साथियों में एक नई ऊर्जा, समर्पण और राष्ट्र सेवा का जज्बा जाग उठा।
सरदार पटेल के त्याग, कठोर अनुशासन, राष्ट्र का स्वप्न और एकता के संकल्प को महसूस करते हुए सभी साथियों ने कहा कि—
“एक छोटे से घर में पले-बढ़े इस महापुरुष ने देश के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर दी… ऐसे प्रेरणा स्त्रोत को नमन करने का अवसर मिलना हमारा सौभाग्य है।”
सरदार पटेल के निजी निवास में पहुंचकर युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। इस ऐतिहासिक स्थल ने सभी के हृदय में नई उमंग और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भाव को और दृढ़ किया।
अंत में युवा कार्यकर्ताओं ने गर्व से जयघोष किया—
“भारत माता की जय!”
“सरदार पटेल अमर रहें!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.