“कोरबा में बढ़ेगी स्वास्थ्य जागरूकता : एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप व बजरंग दल 30 नवंबर को करेंगे ‘वॉकाथन 2025’ का आयोजन”






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा बदलती जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या के बीच लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप और बजरंग दल कोरबा द्वारा “वॉकाथन 2025” का भव्य आयोजन आगामी 30 नवंबर को किया जा रहा है। कोरबा शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे घंटाघर चौक से होगा, जहां से सैकड़ों प्रतिभागी पैदल चलते हुए न्यू कोरबा हॉस्पिटल तक पहुंचेंगे। आयोजनकर्ताओं के अनुसार इस वॉकाथन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने, प्रदूषण से बचाव और नियमित व्यायाम के महत्व को समझाने की दिशा में प्रेरित करना है।
“कोरबावासियों के स्वस्थ रहने की मेरी प्राथमिक इच्छा”— डॉ. एस. चंदानी
न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रुप के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. चंदानी ने बताया—
“कोरबा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं चाहता हूं कि यहां का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ, तंदुरुस्त और ऊर्जावान रहे। अक्सर लोग तब तक शरीर की चेतावनी को अनदेखा करते रहते हैं, जब तक समस्या गंभीर न हो जाए। प्रतिदिन सिर्फ दस मिनट की पैदल चाल भी दिल को मजबूत बनाने, शुगर और बीपी को नियंत्रित रखने तथा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में अत्यंत कारगर है।”
उन्होंने आगे कहा कि वॉकाथन जैसी गतिविधियाँ लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का बेहतरीन माध्यम हैं।
दूसरी बार आयोजित हो रहा एनकेएच वॉकाथन
कोरबा में यह दूसरा अवसर है जब एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप स्वयं वॉकाथन का आयोजन कर रहा है। बिगड़ती जीवनशैली, बढ़ते तनाव और प्रदूषण के बीच यह आयोजन लोगों को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध
वॉकाथन के समापन पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में सभी प्रतिभागियों का शुगर, बीपी और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किया जाएगा, जिससे नागरिक अपने स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति समझ सकें।
विशेष आकर्षण – पहले 300 प्रतिभागियों को मिलेगा टी-शर्ट
आयोजकों ने बताया कि वॉकाथन में सबसे पहले पहुँचने वाले 300 प्रतिभागियों को विशेष टी-शर्ट प्रदान की जाएगी, जिससे कार्यक्रम को और अधिक रोचक व प्रेरणादायक बनाया जा सके।
नागरिकों से विशेष अपील
एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप और बजरंग दल कोरबा ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार, दोस्तों एवं युवा वर्ग के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।
हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर भी इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वॉकाथन 2025 कोरबा के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की ओर एक सामूहिक संकल्प है।





