गुजरात में यूनिटी मार्च: हर जिले से पहुंचे यूथ डेलीगेट्स, कोरबा से रामावतार पटेल व दीपक चावड़ा ने किया प्रतिनिधित्व; गोधरा स्टेशन पर भावुक पल, सरदार पटेल के घर से मिली प्रेरणा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ गुजरात राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यूनिटी मार्च आज गुजरात में ऐतिहासिक और भावनात्मक पलों का साक्षी बना। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के हर जिले से दो-दो यूथ डेलीगेट्स ने प्रतिनिधित्व किया।
कोरबा जिले से इस गौरवशाली प्रतिनिधिमंडल में रामावतार पटेल और दीपक चावड़ा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का मान बढ़ाया।


■ गोधरा कांड स्टेशन पर भावनात्मक क्षण
यूनिटी मार्च का पहला पड़ाव रहा गोधरा रेलवे स्टेशन, जहाँ वर्ष 2002 की वह हृदय विदारक घटना हुई थी जिसने पूरे भारत को अंदर तक झकझोर दिया था।
यूथ डेलीगेट्स ने उस रेल डिब्बे, उस प्लेटफ़ॉर्म और उस घटना-स्थल को प्रत्यक्ष देखा, जो भारत के इतिहास के सबसे दर्दनाक अध्यायों में से एक है।
वहाँ उपस्थित सभी युवाओं ने भारी मन से पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता, सद्भाव एवं शांति का संकल्प लिया।
■ सरदार वल्लभभाई पटेल के बचपन के घर में मिली अद्भुत प्रेरणा
इसके बाद यूनिटी मार्च का दल पहुंचा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक घर, करमसद।
पूरे क्षेत्र की वह ऐतिहासिक गली, वह साधारण-सा घर और उसमें रखी बचपन की स्मृतियाँ आज भी राष्ट्र-सेवा का संदेश देती दिखाई दीं।
युवा साथियों ने क्रमशः देखा—
सरदार साहब का बचपन का लकड़ी का झूला,
अध्ययनकाल की पुरानी टेबल,
वह बेंच और सोफा जिस पर बैठकर वे विश्राम करते थे,
और वह स्थान जहाँ वे दीया जलाकर फ़र्श पर बैठ पढ़ाई किया करते थे।
इन सबको देखकर युवा डेलीगेट्स के हृदय में अनुशासन, त्याग और राष्ट्र-भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा।
सभी ने एक स्वर में कहा—
“जिस महापुरुष ने छोटे से घर से उठकर पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरो दिया, उस लौह पुरुष को नमन करना हमारा सौभाग्य है।”

■ कोरबा के प्रतिनिधियों ने लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
कोरबा से पहुंचे रामावतार पटेल और दीपक चावड़ा ने इस ऐतिहासिक अवसर को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि सरदार पटेल के जीवन से मिली सीख आने वाले समय में राष्ट्र सेवा की दिशा तय करेगी।
उन्होंने यह वचन भी दोहराया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने में वे अपनी ऊर्जा, समय और समर्पण का योगदान देंगे।
यूनिटी मार्च के समापन पर युवाओं ने गर्व और उत्साह से जयघोष किया—
“भारत माता की जय!”
“सरदार पटेल अमर रहें!”





