भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर वर्षभर चल रहे जनजाति गौरव उत्सव की झलक: छत्तीसगढ़ में सर्वतोमुखी विकास का नया अध्याय — कृषि मंत्री रामविचार नेताम






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/रायपुर। “भगवान बिरसा मुंडा की जयंती केवल एक दिवस नहीं, बल्कि जनजातीय अस्मिता, गौरव और स्वाभिमान का वर्षभर चलने वाला उत्सव है” — यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2024 से आगामी 15 नवंबर 2025 तक पूरा एक वर्ष जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आदिवासी महानायकों पर आधारित ऐतिहासिक संग्रहालय के लोकार्पण से हुई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सान्निध्य — छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य
मंत्री नेताम ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ में आगमन और कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है। आगामी 19 व 20 नवंबर को सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में राष्ट्रपति के सान्निध्य में प्रदेश स्तरीय लोक-कला प्रतियोगिता का भव्य समापन होगा।

प्रदेशभर में जनजाति गौरव कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी जिलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में जनजाति समाज से जुड़े महापुरुषों के स्मारक स्थलों, पैतृक ग्रामों और जन्मस्थानों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा से युवाओं को परिचित कराया जा रहा है।
आश्रम छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता अभियान और जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
वाद-विवाद, भाषण, निबंध, लोक-नृत्य, गायन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जनजाति प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है।
आदि आदर्श ग्राम और जनजागरण — 6,650 गांव चयनित
प्रदेश के 6,650 गांवों को आदि आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना गया है। यहां जनजागरूकता से लेकर स्वच्छता कार्यक्रम, लाभार्थी सम्मेलन और विशेष गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
श्री नेताम ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ व्यापक स्तर पर पहुंच रहा है।
80 हजार करोड़ का ऐतिहासिक बजट — जनजाति विकास का नया मॉडल
मंत्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 80,000 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट प्रावधान किया है।
पीएम जन-मन योजना, आदि आदर्श ग्राम योजना, और विशेष पिछड़ी जनजाति विकास कार्यक्रम के जरिए जनजाति समाज का तेज़ी से उत्थान हो रहा है।
साथ ही आदि कर्मयोगी योजना के माध्यम से सभी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति
पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही तथा सोशल मीडिया प्रभारी मितुल कोठारी भी उपस्थित रहे।





