कोरबा में एकता का जश्न — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर तुलसी नगर के श्रद्धेय श्री वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर निकली भव्य ‘एकता यात्रा’






“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संदेश से गूंजा नगर; एकता, राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा। भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को कोरबा की धरती एकता, राष्ट्रभक्ति और संगठन की भावना से सराबोर रही। इस अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) ने पूरे शहर में देशभक्ति की अलख जगा दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी नगर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल संस्थान से हुआ, जहाँ सभी गणमान्य अतिथियों ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी,महापौर , विधायक श्री प्रेमचंद पटेल,श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला प्रभारी श्री गोपाल साहू सहित सभी अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों ने तुलसी नगर में सामूहिक पौधारोपण “एक पेड़ मां के नाम” लगाया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान “स्वदेशी अपनाने” की शपथ दिलाई गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई देशभक्ति चित्र प्रदर्शनी ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम पर अपनी रचनात्मकता से लोगों को एकता का संदेश दिया।
भव्य यात्रा में गूंजा भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयघोष
भव्य एकता यात्रा का शुभारंभ तुलसी नगर से हुआ, जो टी.पी. नगर चौक, सीएसईबी चौक, महाराणा प्रताप चौक, घंटाघर चौक, सुभाष चौक होते हुए लाल बहादुर शास्त्री चौक पर माल्यार्पण के पश्चात कोसाबाड़ी चौक में संपन्न हुई।
पूरे मार्ग पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
सड़कों पर भगवा और तिरंगा झंडों की कतारों ने शहर को एकता और देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस ऐतिहासिक यात्रा में राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुशासन, ऊर्जा और समर्पण का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
“विकसित भारत का संकल्प ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि” — सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह
कोसाबाड़ी चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा —
“रायगढ़ रियासत देश की सबसे पहले विलय होने वाली रियासत थी, जो हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपनी दूरदर्शिता, निष्ठा और नेतृत्व क्षमता से 565 रियासतों का एकीकरण कर सशक्त भारत का निर्माण किया। भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का जो कार्य उन्होंने किया, वह अतुलनीय है। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का निर्माण कर हम सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।”
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया।
“सरदार पटेल सच्चे राष्ट्रनायक, जिन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया” — गोपाल मोदी
अपने प्रेरक उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की याद दिलाती है।
उन्होंने कहा —
“सरदार पटेल जी ने अपनी अद्भुत सूझबूझ और दूरदर्शिता से 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक सशक्त और अखंड भारत का निर्माण किया। ‘एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र’ का मूल मंत्र ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें उनके दिखाए स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना होगा।”
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कर्म और समर्पण से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाएँ।
“महिलाएं हैं राष्ट्र की असली शक्ति — एकता और विकास में हमारा समान योगदान जरूरी” — महापौर संजू देवी राजपूत
इस अवसर पर कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा —
“सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस एकजुट और सशक्त भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने में समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाएं केवल घर की नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की भी धुरी हैं। आज की एकता यात्रा ने यह संदेश दिया है कि जब नागरिक, युवा और महिलाएं साथ चलते हैं, तब देश अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से अग्रसर होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “कोरबा की जनता एकजुट होकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बने — यही सरदार पटेल के आदर्शों की सच्ची पूर्ति होगी।”
भव्य उपस्थिति ने यात्रा को बनाया ऐतिहासिक
यूनिटी मार्च (एकता यात्रा) में प्रमुख रूप से —
, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी,अशोक चावलानी, देवेन्द्र पांडेय, मंजू सिंह, पवन गर्ग, सतविंदर बग्गा, अजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा, अजय पांडेय, अजय कुमार, कुर्मी समाज के पदाधिकारी रामकुमार वर्मा (अध्यक्ष), शिवचरण कश्यप, बलिराम राजवाड़े, राकेश वर्मा, पवन सिन्हा, शोभा चंद्रा, रामधन रजवाड़े,
तथा समाज के अन्य पदाधिकारी, सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसके अलावा महामंत्री युवा मोर्चा नरेन्द्र देवांगन, , योगेश जैन, रेणुका राठिया, रुक्मणि नायर, लक्की नंदा, नवीन अरोरा, अजय कंवर, सतीश झा, कमला बरेठ, कमला किण्डो, मण्डल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर अभिषेक गर्ग, मनीष मिश्रा, उदय शर्मा, मनोज लहरे, डिलेन्द्र यादव, किशन साव, राजू साहू श्रीधर द्विवेदी, प्रकाश अग्रवाल, पवन सिन्हा,रामावतार पटेल, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, अंबिका, मुन्ना साहू, जुगल पालीवाल, सुभाष राठौर, किया सेन गुप्ता, राखी तिवारी, स्वाति कश्यप, पुष्पलता, श्याम साहू, गुलजार सिंह, अनिल वस्त्रकर, तथा नगर निगम कोरबा के समस्त पार्षदगण एवं भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पूरा कोरबा नगर इस दिन एकता और देशभक्ति के रंग में रंग गया। यह ऐतिहासिक ‘एकता यात्रा’ आने वाले वर्षों तक कोरबा के सामाजिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगी।





