वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द में तालाब का मेड टूटा, वाहन दुर्घटना में व्यक्ति ICU में भर्ती – आवागमन बाधित






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/ कोरबा। वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द क्षेत्र के पुराने तालाब का मेड बीती रात अचानक टूट गया, जिससे लोगों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटे हुए हिस्से से होकर निकलना जोखिम भरा साबित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, तालाब के टूटे हुए मेड से गुजर रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई और तालाब में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाज़ुक बताई है और वह वर्तमान में ICU में भर्ती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से तालाब के मेड की मरम्मत नहीं हुई थी और कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में नाराज़गी है।
नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि तालाब के टूटे मेड की तत्काल मरम्मत कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
👉 लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर तालाब की मरम्मत कराने और वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की है।





