December 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सरस्वती शिशु मंदिर के 170 विद्यार्थियों ने किया मांसाहार त्याग, जैन श्रीसंघ कोरबा एवं महावीर मंच नगरी ने किया सम्मानित

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *** जैन श्रीसंघ कोरबा एवं महावीर मंच नगरी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जैन भवन कोरबा में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के कुल 170 विद्यार्थियों को मांसाहार का त्याग करने पर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप 2-2 कॉपी एवं बिस्किट भेंट किए गए। साथ ही विद्यालय के आचार्य भाई-बहनों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ कोरबा के अध्यक्ष श्री मूलचंद कोटड़िया, संरक्षक श्री जसराज जैन, श्री प्रकाश बैद, श्री योगेश जैन एवं श्री निर्मल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर समता प्रचार संघ से पधारे स्वाध्यायी भाई श्रीमान मूलचंद सेठिया एवं श्रीमान वीरेन्द्र पुगलिया ने विद्यार्थियों को मांसाहार त्याग, व्यसनमुक्ति एवं संस्कार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। बच्चों के साथ चित्रक एवं संवाद के माध्यम से उन्होंने शिक्षा को सरल एवं रोचक रूप में प्रस्तुत किया।

श्री वीरेन्द्र पुगलिया ने बच्चों की अनुशासनप्रियता की सराहना करते हुए कहा कि – “जब विद्यार्थी भवन में प्रवेश करते समय कतारबद्ध होकर अपने पदवेश रखते दिखे, तभी यह समझ में आ गया कि ये बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर से आए हैं।” वहीं श्री मूलचंद सेठिया ने कहानी और छोटे-छोटे उदाहरणों द्वारा बच्चों को समझाया कि “मांसाहार केवल वही प्राणी करते हैं जिनके नुकीले दांत होते हैं और जो जीभ से पानी पीते हैं। मांस का सेवन करने से जानवरों में पाई जाने वाली बीमारियाँ मनुष्यों तक पहुँच जाती हैं।”

कार्यक्रम में शिशु मंदिर के आचार्यगण श्री शशिकांत पटवा, श्री छतराम माली, श्रीमती ममता सिंह, श्री संतोष यादव, श्री रमाकांत यादव सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में श्रावक बंधु उपस्थित रहे।

अंत में जैन श्रीसंघ कोरबा के उपाध्यक्ष श्री योगेश जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “यह आयोजन बच्चों में संस्कार और प्रेरणा जगाने का कार्य करता है तथा आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.