बालको में धर्मांतरण विवाद से मचा बवाल : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का थाने के सामने उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने कराया समझौता






कोरबा।कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर माहौल गरमा गया। गणेश नगर वार्ड क्रमांक 41 में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।
बजरंग दल जिला प्रमुख राणा मुखर्जी ने बताया कि संगठन के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि वार्ड 41 में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है। इस पर कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और गतिविधियों को बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस और कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर मामला बालको थाना पहुँचा, जहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। संगठन के नेताओं ने कहा कि वे धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे मामलों में आगे भी कड़ा रुख अपनाएँगे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराया गया और मामला शांत कराया गया।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।





