February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

Cgschool.in पढ़ाई तुंहर दुआर में आज के नायक बने CAC लतीफ खान अंसारी

1 min read

करतला(कोरबा) रामपुर संकुल के CAC लतीफ खान अंसारी ‘हमारे नायक’ सी जी स्कूल ने उनके कोरोना काल मे किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन किया है।
यह नहीं है कि आपके साथ क्या होता है, लेकिन आप इस पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं यह मायने रखता है।जीवन का दूसरा नाम संघर्ष और जो आगे बढ़ता है उसका जीवन सफल माना जाता है, आज भी हम संघर्षों से भरा वर्तमान समय देख सकते है, चारों ओर महामारी फैली गई है, सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।लेकिन इतनी भीषण आपदा में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं।आज हम एक ऐसे नायक के बारे में बात करेंगे जिसने परिस्थितियों को अपने कर्त्तव्य पर हावी नही होने

दिया और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अभिनव गतिविधियां कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए काम कर रहे हैं।श्री लतीफ खान अंसारी जो समग्र शैक्षिक समन्वयक हैं आज के हमारे नायक है, वे अपने विशिष्ट कार्य और कार्य के प्रति ईमानदारी से समर्पण के कारण वास्तव में इस सम्मान के हकदार हैं।हमने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि संकुल रामपुर में 14 प्राथमिक स्कूल और 7 माध्यमिक स्कूल है, हमने सभी स्कूलों में कोरोना काल में विभिन्न इनोवेशन के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखी,ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर ऑफ़लाइन पढ़ाई तक। हर गांव में हमारे शिक्षको ने रजमोती राठिया,राकेश साहू,रामरतन प्रजापति और सिया राम

कश्यप ने विशेष योगदान दिया, खिलौने बनाने के अलावा अन्य सहायक सामग्री निर्माण में रजमोती राठिया और पार्वती जायसवाल का समर्थन मिला ।सभी गांव में लाऊड स्पीकर की पढ़ाई और घर घर जाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।SMC अधिकारियों से लगातार मुलाकात की।अंगना म शिक्षा कार्यक्रम अलग अलग दिनों में अलग अलग स्कूलों के माध्यम से आयोजित की जिसमे बड़ी संख्या में माता पिता और जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।PS मदवानी में रजमोती राठिया,PS दर्रीडीह में रामरतन प्रजापति,PS बरभांटा में गौतम पटेल,PS बरकोंहा में लक्ष्मी नारयण सारथी,MS बरकोंहा में राकेश साहू,PS जामचुवा में हरी सिंह कंवर,PS पतरापाली में चन्दन सिंह राठिया,PS बिंझकोट में टेकेश्वर सिह कंवर,PS माँझीपारा में भरत कंवर,PS जोगिपाली में राजेंद्र देवांगन और कन्या आश्रम में सुमिरन टोप्पो द्वारा किया गया काम।से तरह हम देखते हैं कि उन्होंने अपने शिक्षक सहयोगियों के साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई नवीन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, हम उनकी सच्ची निष्ठा और समर्पण को सलाम करते है।(ब्लॉग लेखक शेख रईसुद्दीन कुरैशी व्याख्याता गर्ल्स HSS मगरलोड जिला धमतरी)
लतीफ खान अंसारी ने इस उपलब्धि के लिए संकुल के शिक्षक साथियों अपने परिवार और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय जी,जिला नोडल अधिकारी एम.पी.सिह,BEO करतला सन्दीप पांडेय जी,ABEO सुश्री शीतल अग्रवाल,BRC अजय तिवारी,डाइट से सराफ सर पटेल सर,मिरेन्द्र सर के मार्गदर्शन व सहयोग बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.