वार्ड 25 शिवाजी नगर में पार्षद प्रत्याशी द्वारा बच्चों संग धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन समारोह
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के उड़िया मोहल्ला में एक अनोखे और हर्षोल्लास से भरे जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा पार्षद प्रत्याशी संतोष राय ने बच्चों के साथ मिलकर यह खास दिन मनाया।
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान पूरा माहौल खुशनुमा और जोश से भरपूर नजर आया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी, और बड़े भी इस आयोजन का आनंद उठा रहे थे। केक काटने की रस्म के बाद बच्चों को गिफ्ट और टॉफियां बांटी गईं, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पार्षद प्रत्याशी के इस नेक पहल की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने और वार्ड के विकास के लिए उनके प्रयासों को सराहने की प्रतिबद्धता जताई।
🔹 खुशी, उत्साह और समाजसेवा का संगम!
🔹 बच्चों की मुस्कान, जनता का प्यार – भाजपा प्रत्याशी को भारी समर्थन तय!
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)