वार्ड 43 में भव्य बैठक, सघन जनसंपर्क अभियान
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बालको सुरक्षा विभाग की अहम बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन की अपील
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ वार्ड 43 में बालको सुरक्षा विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं पार्षद प्रत्याशी श्री हितानंद अग्रवाल जी ने भाग लिया। बैठक में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान जनसंपर्क अभियान भी संचालित किया गया, जहां स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर क्षेत्र के विकास और सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। नेताओं ने जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि वार्ड 43 का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)