February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

NSUI बरमकेला के सदस्य एवं ग्राम कारीगांठी के निवासी विनोद पटेल को मिला स्वर्ण पदक।

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

हरिश निराला। बरमकेला। बरमकेला की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मोना मॉडर्न स्कूल के पूर्व छात्र एवं NSUI बरमकेला के सदस्य विनोद पटेल का मेधावी विद्यार्थियों में चयन होने के बाद उसे 23 मई 2021 को जिला कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा 2020 में कृषि संकाय में प्रदेश में टॉप आने पर स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया विनोद की इस सफलता से परिवार जन गुरुजनों और मित्रजनो के साथ साथ बरमकेला NSUI के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण काफी हर्षित है एवं प्रफुल्लित है विनोद पटेल ने बताया कि जब परिवार वाले और बाकी लोग आपके कामो से खुश हो जाये न तब अपने मन मे एक अलग प्रकार की प्रसन्नता एवं उर्जा का संचार होता है

विनोद ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता एवं पिता को दिया खासतौर पर अपने पापा पदमन पटेल जी का विशेष धन्यवाद देते हुए विनोद ने बताया कि उनके पापा की मेहनत को देखकर ही उनसे प्रेरणा मिलती है कि किसी भी काम को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ करने से उसमे सफलता जरूर मिलती है और यह सफलता निश्चित रूप से मेरे पापा की भी सफलता है इसके साथ साथ मोना मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य एवं अपने स्कूल के समस्त शिक्षकों,परिवारजनों एवं मित्रगणों को दिया है विनोद का कहना है कि शिक्षक के मार्गदर्शन से ही छात्र सफल हो सकते है क्योंकि शिक्षक ही है जो अपने ज्ञान का अंश हमें देते है और जो पाठ्यक्रम कठिन होता है उन्हें सरल उदाहरण के द्वारा शिक्षक ही हमें अच्छे से समझा सकते है जिनकी सहायता से हमे पढ़ाई में कोई कठिनाई नही होती विनोद की इस सफलता पर NSUI परिवार बरमकेला विनोद को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.