कटघोरा शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने विधायक प्रेमचंद पटेल की सख्ती – कसनिया सब स्टेशन का निर्माण सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई






त्रिनेत्र टाइम्स कटघोरा।
कटघोरा शहर में लगातार हो रही बिजली ट्रिपिंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री प्रेमचंद पटेल ने 27 जुलाई 2025 को कटघोरा उप संभाग के सहायक अभियंता रंजीत कुमार पैकरा एवं कनिष्ठ यंत्री शब्बीर साहू को बुलाकर बैठक ली। बैठक में विधायक ने शहर की बिगड़ती विद्युत व्यवस्था पर नाराज़गी जताई और कारणों की जानकारी ली।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि मानसून के पूर्व सब स्टेशन का मेंटेनेंस कार्य समय पर नहीं हो सका, साथ ही कसनिया स्थित 33/11 केवी का नया सब स्टेशन अभी तक तैयार नहीं होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।
विधायक श्री पटेल ने इस स्थिति को देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग के एमडी श्री भीमसेन कंवर को निर्देशित किया कि कटघोरा शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए कसनिया सब स्टेशन का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कर सितंबर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सितंबर तक सब स्टेशन का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने यह भी कहा कि कटघोरा में नए कनिष्ठ अभियंता संदीप भगत को तत्काल ज्वाइन कराया जाए। वहीं निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता ने भरोसा दिलाया कि सितंबर माह तक कसनिया का सब स्टेशन हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा।
विद्युत व्यवस्था में तत्काल सुधार के लिए बुधवार को सब स्टेशन में मेंटेनेंस का विशेष कार्य किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि यदि किसी भी सामग्री की कमी हो तो सीधे उनसे संपर्क कर समाधान किया जाए।
उल्लेखनीय है कि विद्युत व्यवस्था सुधारने की इस पहल के तहत अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार का तबादला रायपुर कर दिया गया है और कसनिया सब स्टेशन के निर्माण संबंधी प्रगति रिपोर्ट के लिए एमडी को पत्र भी लिखा गया है। विधायक ने दोहराया कि यदि दिवाली के पहले सब स्टेशन पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम कटघोरा शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।





