July 26, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

26 जुलाई को कोरबा से उठेगी सनातन स्वर की हुंकार – “हिन्दू आक्रोश रैली” में धर्मांतरण, लव जिहाद, अवैध प्रार्थना भवन और गौहत्या के खिलाफ होगा विशाल प्रदर्शन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ धर्मांतरण, लव जिहाद, अवैध प्रार्थना भवन और गौहत्या जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनजागरण और कड़े कानून की मांग को लेकर धर्म सेना कोरबा द्वारा आगामी शनिवार 26 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे सुभाष चौक से “हिन्दू आक्रोश रैली” का आयोजन किया जा रहा है।

संत समाज, युवा व मातृशक्ति की होगी भारी उपस्थिति

धर्म सेना के बैनर तले निकलने वाली इस विशाल रैली में संत समाज, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, युवा, मातृशक्ति और नगर के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। रैली में सनातन परंपराओं की रक्षा और समाज में व्याप्त इन कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए जोरदार हुंकार भरी जाएगी।

रैली का उद्देश्य

इस रैली का मुख्य उद्देश्य—

धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर रोक

लव जिहाद के मामलों पर सख्त कानूनी कार्रवाई

अवैध प्रार्थना भवनों के संचालन पर अंकुश

गौहत्या रोकने के लिए कठोर कानून की मांग

मुख्य वक्ता

रैली को संबोधित करेंगे: परमहंस आचार्य बालकदास जी महाराज, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्रीमती अंजू ग्वेल, राम सिंह एवं अन्य संत-धर्माचार्य।

आयोजक का आह्वान

धर्म सेना कोरबा ने जिले के सभी सनातन धर्मावलंबियों से आह्वान किया है कि वे 26 जुलाई को अपने परिवार और साथियों सहित रैली में शामिल होकर समाज व धर्म की रक्षा का संकल्प लें।

कार्यक्रम का विवरण

दिनांक: 26 जुलाई 2025 (शनिवार)

समय: दोपहर 12 बजे

स्थान: सुभाष चौक, कोरबा (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.