July 27, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

श्री सप्तदेव मंदिर में माँ राणीसती दादी का भव्य मंगलपाठ सम्पन्न — श्रद्धा, संगीत और सांस्कृतिक रंगों से सजा भक्तिरस से परिपूर्ण आयोजन

कोरबा, 23 जुलाई 2025।
 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या, संवत् 2082 के पावन अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर, कोरबा में माँ श्री राणीसती दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भाव की गूंज के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना की अनूठी मिसाल भी बना।

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में कोरबा की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी ने मधुर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को ऐसा भक्तिरस प्रदान किया कि पूरा मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से झंकृत हो उठा। श्री राणीसती चरित मानस और अन्य भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 4 बजे हुआ, जो रात्रि 7 बजे तक भक्ति, भव्यता और भावना के वातावरण में चलता रहा। इस अवसर पर माँ दादी जी का विशेष श्रृंगार किया गया तथा पारंपरिक तरीके से आकर्षक मंडप सजाया गया। मंगलपाठी बहनों ने नथ, चूड़ियाँ, चुनरी जैसे पारंपरिक वस्त्र धारण कर सामूहिक रूप से मंगलपाठ प्रस्तुत किया, जिससे आयोजन की दिव्यता और भी निखरकर सामने आई।

विशेष बात यह रही कि चूंकि यह आयोजन हरेली पर्व के दिन हुआ, अतः श्रद्धालु हरे रंग की पोशाकों में सम्मिलित हुए, जिससे एकरूपता और सांस्कृतिक सौंदर्य में चार चाँद लग गए।
कार्यक्रम के समापन पर दादी जी की भव्य आरती के बाद भगवान को भोग अर्पित किया गया। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर आगामी आयोजनों की जानकारी भी साझा की गई—
🔹 15 अगस्त: लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता
🔹 16 अगस्त: श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता व जन्मोत्सव
🔹 22 अगस्त: मेंहदी, पगधोई एवं ज्वारा उत्सव
🔹 23 अगस्त: श्री भादी अमावस्या उत्सव

कार्यक्रम के समापन पर श्री सप्तदेव मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी जी ने मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी सहित सभी मंगलपाठी बहनों एवं आयोजन सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

> “ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को न केवल धार्मिक ऊर्जा से भरते हैं, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।”

इस भव्य आयोजन में शामिल प्रमुख गणमान्यजनों में:
राजा मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, बनमाली शर्मा, श्रीमती विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, सरला मित्तल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, राधिका मोदी, मनीषा मोदी, पुष्पा अग्रवाल एवं लीना अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

यह आयोजन श्री सप्तदेव मंदिर की धार्मिक परंपराओं और कोरबा की आध्यात्मिक चेतना का एक उज्जवल प्रतीक बनकर उभरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.