छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति से सजा हरेली तिहार, मंत्री लखनलाल देवांगन ने की एक लाख सहयोग राशि की घोषणा




कोरबा, 24 जुलाई 2025।
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और हरियाली को समर्पित लोक पर्व हरेली तिहार के पावन अवसर पर आज बालको नगर मंडल कोरबा स्थित रामलीला मैदान में भव्य आयोजन हुआ। पारंपरिक उत्सव की गरिमा को बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम में राज्य के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने समस्त नागरिकों को हरेली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
🎉 बच्चों और बहनों को सम्मान
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों और बहनों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। मंत्री देवांगन ने कहा कि “हरेली तिहार केवल पर्व नहीं, हमारी विरासत, पहचान और प्रकृति के साथ रिश्ते का उत्सव है।”
🌱 सांस्कृतिक संरक्षण को मिली प्रोत्साहन राशि
समिति द्वारा इस लोक पर्व को सहेजने और बड़े स्तर पर आयोजन करने के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने पूर्व में दी जा रही ₹50,000 की सहयोग राशि को बढ़ाकर ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) करने की घोषणा की। यह घोषणा उपस्थित नागरिकों एवं आयोजकों के लिए एक उत्साहवर्धक संदेश लेकर आई।
👥 गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने महिला सहभागिता और छत्तीसगढ़ी परंपरा के संरक्षण पर बल दिया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
🔹 जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी
🔹 मंडल अध्यक्ष श्री डिलेन्द्र यादव
🔹 पार्षदगण – श्री सत्येंद्र दुबे, श्री रजत खूंटे, श्री तरुण राठौर, श्री मंगल बंदे
🔹 मंडल महामंत्री श्री जय राठौर, श्री सम्पत यादव
🔹 मंडल उपाध्यक्ष श्री संजय साहू, श्री मनोज भारिया, श्री रेनू प्रसाद
🔹 मंडल मंत्री श्री राजा शर्मा, श्रीमती मीठी गोस्वामी
🔹 महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना रूनीझा, महामंत्री श्रीमती हेमलता निर्मलकर
🔹 वरिष्ठ व पूर्व मंडल अध्यक्षगण – श्री जे.एन. दूबे, श्री के.के. राजू, श्री सुबोध पांडेय
🔹 अन्य सम्मानित नागरिक – श्री विनोद यादव, श्रीमती रंजीता मौर्य, श्रीमती मीना मांझी, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्रीमती नारायणी दूबे
🎭 पारंपरिक रंग में रंगा कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम स्थल को छत्तीसगढ़ी परिवेश में सजाया गया था। पारंपरिक खेल, वेशभूषा, और मंचीय प्रस्तुतियों ने लोक आस्था और आनंद का वातावरण रचा।
🌿 हरेली का पर्यावरणीय संदेश
हरेली पर्व के अवसर पर नीम, करंज, तुलसी आदि औषधीय पौधों का रोपण कर प्रकृति संरक्षण और हरियाली को अपनाने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और आयोजकों ने इस प्रकार के आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।
