25 जुलाई को संदीप शर्मा संभालेंगे खाद्य आयोग की कमान, CM साय और डॉ. रमन सिंह रहेंगे मंच पर




रायपुर, 23 जुलाई 2025/
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता और प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा आगामी 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। इस गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ की राजनीति के बड़े चेहरे एक साथ मंच साझा करेंगे, जिससे यह कार्यक्रम राजनीतिक रूप से भी बेहद खास माना जा रहा है।
🏛️ मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में होगा पदभार ग्रहण
खाद्य आयोग अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अपराह्न 3 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।
🌟 कई दिग्गज नेता और मंत्री होंगे शामिल
इस भव्य समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी. चौधरी, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन और लक्ष्मी राजवाड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
🏵️ सांसद और विधायक भी देंगे शुभकामनाएं
सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रोहित साहू, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और रायपुर की महापौर मीनल चौबे भी इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनेंगे।
✨ संदीप शर्मा के नेतृत्व से उम्मीदें
छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा भाजपा के जमीनी नेता और प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं। कृषि और ग्रामीण विकास पर उनकी गहरी समझ के कारण पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में खाद्य आयोग राज्य में खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व मजबूत बनाने पर जोर देगा।
📢 आमंत्रण और तैयारी जोरों पर
कार्यक्रम के लिए भाजपा के संगठनात्मक ढांचे के साथ ही जिला और मंडल स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्धजन इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने वाले हैं।
🇮🇳 राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण
विशेषज्ञों का मानना है कि इस समारोह में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ पूरे मंत्रिपरिषद की उपस्थिति भाजपा के भीतर एकता और आगामी राजनीतिक रणनीति का संदेश भी देगी।
