July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में दहशत फैलाने वाले गिरोह का सफाया – ओएनसी बार और पॉम मॉल में बवाल मचाने वाले 10 बदमाश हवालात में, महंगी गाड़ियां जब्त

  त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। शहर में खौफ फैलाने वाले उपद्रवियों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनकी गुंडई पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है। 6 जुलाई की रात ओएनसी बार और पॉम मॉल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 10 शातिरों को पुलिस ने धरदबोचा है। इनकी दबंगई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और आरोपियों को एक-एक कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

तीनों गाड़ियां जब्त – BMW, Thar और Swift भी पुलिस कब्जे में
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चारपहिया वाहन जब्त किए हैं जिनमें एक महिंद्रा थार, एक लग्जरी BMW और एक मारुति स्विफ्ट शामिल है। शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब रसूखदार अपराधियों की भी खैर नहीं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई ने शहर के उपद्रवियों में दहशत भर दी है।

ये हैं गिरफ्तार  –
सौरभ सिंह उर्फ चिक्की, पंकज सोनी, ऋषभ सिंह, आदित्य सिंह उर्फ आदि, हितेश पाण्डेय, मुकेश महतो, शाहरूक सिद्दिकी और मोहम्मद गौस उर्फ रेहान।

इन सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 404/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा अपराध क्रमांक 401/2025, 402/2025, 436/2025 और 437/2025 भी दर्ज हैं।

थाना प्रभारी और स्टाफ की बड़ी कामयाबी
थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना और चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि. भीमसेन यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूरे स्टाफ को उनके साहस और मुस्तैदी के लिए सराहना मिल रही है।

पुलिस का साफ संदेश – कानून तोड़ोगे तो सलाखों के पीछे जाओगे
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, “शहर की शांति भंग करने वाले चाहे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, कानून सबके लिए बराबर है। हम जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

आम नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें ताकि अपराधियों का जाल तोड़ा जा सके और शहर को सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.