July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की पहल पर कोरबा को मिला 19 करोड़ का विकास पैकेज, हर वार्ड में होंगे बड़े निर्माण कार्य

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की सक्रिय पहल और प्रयासों का बड़ा परिणाम कोरबा नगर निगम को मिला है। जिले के प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कोरबा के विकास के लिए लगभग 19 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से नगर निगम क्षेत्र के लगभग हर वार्ड में सड़क, नाली, पुल-पुलिया, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

यह राशि कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जरूरत के हिसाब से आवंटित की गई है। प्रस्तावित कार्यों में शामिल हैं –

✅ सड़क और नाली निर्माण – वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 67 तक कई जगहों पर सी.सी. रोड, आर.सी.सी. नाली, ओवरफ्लो कलवर्ट और बायपास सड़कों का निर्माण।
✅ स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट स्थापना – पावर हाउस रोड, टी.पी. नगर चौक, कोसाबाड़ी, दर्री और सर्वमंगला नगर सहित कई जगहों पर।
✅ उद्यानों और सार्वजनिक स्थलों में सुधार – पुराने/क्षतिग्रस्त उद्यानों में जी.आई./पीवीसी पाइप लाइन की मरम्मत और बोरवेल सफाई का कार्य।
✅ ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करना – पावर टॉवर, मुड़ापार तालाब, अमरैय्यापारा, रिस्दा, भदरापारा सहित कई इलाकों में नई नालियों का निर्माण।

कई वार्डों में लाखों रुपये की लागत से प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, बायपास मार्गों का निर्माण और गली मोहल्लों की लंबित मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस काम होगा।

कुछ प्रमुख कार्यों का विवरण इस प्रकार है:

वार्ड क्रमांक 1 में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने नाली और सीसी रोड निर्माण (10 लाख)

वार्ड क्रमांक 14 में अमरैय्यापारा पावर टॉवर के पास नाला व सड़क निर्माण (88 लाख)

वार्ड क्रमांक 39 में रिंग रोड से ओ.पी.व्ही.सी पाइपलाइन बिछाने का कार्य (41.66 लाख)

वार्ड क्रमांक 64 में सर्वमंगला मंदिर के पास घाट और पहुंच मार्ग का निर्माण (48.53 लाख)

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की स्थापना (कुल 3 करोड़ से अधिक की लागत)।

इस विकास पैकेज के तहत छोटे से लेकर बड़े हर इलाके में कार्य होंगे, जिससे नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का स्तर और बेहतर होगा

मंत्री का कहना:
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा के समग्र विकास के लिए यह महज शुरुआत है। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाकर नगर निगम क्षेत्र के हर कोने को मजबूत और सुंदर बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी भरोसा दिलाया कि कोरबा को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में लगातार काम किया जाएगा।

📌 जनहित में संदेश:
इन कार्यों के शुरू होने से नागरिकों को आने-जाने में सुविधा होगी, जल निकासी की समस्या दूर होगी और उजाले के इंतजाम से सुरक्षा भी बेहतर होगी। कोरबा की तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.