July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

केसला घाट पिकनिक बना मातम, नदी के तेज बहाव में बहा युवक – शव बरामद

🚨 पिकनिक स्थलों पर संभलें! जरा सी लापरवाही ले सकती है जान

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा। पिकनिक का आनंद कब जानलेवा हादसे में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। जिले के बालकों क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध केसला घाट जलप्रपात में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार को तीन मित्र पिकनिक मनाने के लिए केसला घाट पहुंचे थे। नदी के खूबसूरत नजारों के बीच तीनों ने नहाने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला एक की जिंदगी का आखिरी फैसला बन गया।

नहाते वक्त रामपुर निवासी एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। दोनों मित्रों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, मगर वह गहरे पानी में समा गया। घबराए दोनों मित्रों ने बालको थाने जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस और स्थानीय गोताखोर देर रात तक युवक की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह गोताखोरों ने एक बार फिर खोज अभियान चलाया और अथक प्रयास के बाद युवक का शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधानी का संदेश
🌿 पिकनिक स्थलों की सुंदरता हमें आकर्षित करती है, लेकिन प्रकृति का हर रूप सुरक्षित नहीं होता। केसला घाट और ऐसे अन्य जलप्रपातों पर पिकनिक मनाने जाने वाले नागरिकों से अपील है कि –

पानी में न उतरें, खासकर जब बहाव तेज हो।
✅ चट्टानों और फिसलन भरी जगहों से दूरी बनाए रखें।
✅ बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
✅ प्राकृतिक जगहों पर हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

याद रखें, एक छोटी सी लापरवाही से जिंदगी भर का पछतावा हो सकता है। प्रकृति का आनंद लें लेकिन उसकी ताकत को कम न आंके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.