July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा को मिला अपना पहला हाईटेक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, डॉ. प्रिंस जैन ने मां की स्मृति में किया जनसेवा का संकल्प: अरुण साव

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। शहर को उसका पहला अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल – मीना जैन मेमोरियल (एमजेएम) हॉस्पिटल – मिल गया, जो न केवल उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से लैस है बल्कि आम आदमी के लिए किफायती दरों पर इलाज उपलब्ध कराएगा।

इस भव्य हॉस्पिटल का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूज्य गुरुमाता 105 आर्यिका श्री अखंडमती माताजी एवं अभेदमती माताजी के पावन सान्निध्य में किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं।

“मां की स्मृति में मरीजों की सेवा का संकल्प, यह सच्चा सम्मान” – अरुण साव

फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,

 

“यह दिन कोरबा के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी क्षण है। डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन और डॉ. आकांक्षा जैन ने कोरोना काल में जो अद्वितीय सेवा दी, वह मिसाल है। नर सेवा ही नारायण सेवा का उदाहरण बनते हुए उन्होंने अपनी माता मीना जैन की स्मृति में इस अस्पताल को जनसेवा के लिए समर्पित किया है। इससे बड़ा सम्मान मां के प्रति क्या हो सकता है?”

उन्होंने आगे कहा कि कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन की सेवाभावना और सरकार की नीतियों से अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे। साव ने डॉ. जैन परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अस्पताल आने वाले समय में कोरबा के लिए वरदान साबित होगा।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से समारोह भव्य

इस ऐतिहासिक अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित चिकित्सा क्षेत्र और सामाजिक जगत की कई हस्तियां उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

 

कोरबा को मिली विश्वस्तरीय सुविधाएं

डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल का सपना उन्होंने और उनके परिवार ने लंबे समय से देखा था। इस हॉस्पिटल की विशेषताएं कोरबा में पहली बार देखने को मिलेंगी:

✅ 100 बेड का मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
✅ 22 बेड आईसीयू और 5 बेड एनआईसीयू
✅ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
✅ 24×7 इमरजेंसी सेवाएं
✅ सोनोग्राफी, एक्सरे, सीटी स्कैन और हाईटेक पैथोलॉजी लैब
✅ ईको, टीएमटी, हार्ट अटैक यूनिट, फिजियोथेरेपी
✅ नॉर्मल व ऑपरेशन डिलीवरी, महिला चिकित्सा सेवाएं
✅ फार्मेसी, कार्डियक एम्बुलेंस, प्राइवेट/सेमी प्राइवेट रूम

किफायती दर पर इलाज और दवाएं

उद्घाटन के बाद हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान अतिथियों को बताया गया कि मरीजों को मेडिकल पर 10% और आईपीडी में भी 10% तक की छूट दी जाएगी। स्पेशल ट्रीटमेंट और फुल बॉडी चेकअप की सुविधाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।

डॉ. प्रिंस जैन ने कहा कि एमजेएम हॉस्पिटल कोरबा का सबसे भरोसेमंद और किफायती अस्पताल बनेगा। यहां रायपुर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं अब कोरबा में आधे से भी कम खर्च पर मिलेंगी।

जनता को समर्पित स्वास्थ्य मिशन

एमजेएम हॉस्पिटल 24×7 स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरबा की जनता को समर्पित किया गया है। डॉ. जैन परिवार ने विश्वास दिलाया कि यह अस्पताल किसी भी आपात स्थिति में कोरबा और आसपास के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.