“कोरबा में फिलहाल नहीं टूटेंगे मकान-दुकान, व्यापारियों को राहत: कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन ने कोरबा शहर के व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया कि फिलहाल नगर निगम किसी भी तरह की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करेगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे को निर्देशित किया कि जब तक वे स्वयं महापौर संजू देवी राजपूत और निगम अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण कर व्यापारियों से चर्चा नहीं कर लेते, तब तक किसी भी दुकान या मकान को तोड़ने जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
कैबिनेट मंत्री ने यह आश्वासन कोहड़िया स्थित अपने कार्यालय में दिया, जहां उन्होंने महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं और आशंकाओं से अवगत कराया।
बैठक में व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा की जा रही अतिक्रमण कार्रवाई से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान और असुरक्षा की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की और निर्देश दिए कि व्यापारियों के साथ समन्वय के बाद ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई हो।
श्री देवांगन ने कहा, “शहर के विकास में व्यापारी वर्ग का हमेशा बड़ा योगदान रहा है। हम बिना किसी व्यापारी को परेशानी में डाले विकास कार्य करेंगे। कोरबा का हर व्यापारी और नागरिक मेरे परिवार का हिस्सा है, उनके हर सुख-दुख में मैं उनके साथ हूं।”
कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और व्यापारियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं महापौर और निगम अधिकारियों के साथ कोरबा के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और व्यापारियों से सीधी बातचीत कर समस्या का समाधान निकालेंगे।
इस फैसले के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में बड़ी राहत की भावना देखी जा रही है।
