July 19, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा को मिलेगा हेल्थकेयर का नया आयाम: रविवार को होगा मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल का शुभारंभ

 

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/  कोरबा शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने स्थित मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ इस रविवार दोपहर 2 बजे होगा। यह ऐतिहासिक अवसर पूज्य गुरुमाता 105 आर्यिका श्री अखंडमती माताजी एवं अभेदमती माताजी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।

राज्य के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
इस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे। नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

MJM हॉस्पिटल देगा बेहतर इलाज और राहत
डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. निखिल जैन एवं डॉ. शेफाली जैन ने कोरबा वासियों के लिए स्नेह निमंत्रण प्रेषित करते हुए बताया कि MJM हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों और मल्टी-स्पेशियलिटी सुविधाओं से सुसज्जित है।

डॉ. प्रिंस जैन ने कहा कि “वर्षों से कोरबा में एक ऐसे अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो विश्वस्तरीय इलाज के साथ ही आम लोगों के बजट में हो। MJM हॉस्पिटल इस कमी को पूरा करेगा और कोरबा का सबसे भरोसेमंद और किफायती अस्पताल बनने की ओर अग्रसर है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.