July 19, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कांग्रेस के घोटाले, ईडी की कार्यवाही और न्यायालय पर उठते सवालों का जवाब दे कांग्रेस: अजय चन्द्राकर”

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ विधायक अजय चन्द्राकर ने शनिवार को अपने निवास में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों के आरोपियों को न्यायालय से अब तक जमानत नहीं मिलना यह साबित करता है कि जांच एजेंसियों के पास ठोस सबूत हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) गलत है तो क्या न्यायालय भी गलत है? उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपने तर्कों और प्रमाणों के आधार पर कार्य करती हैं, कोई विधानसभा की कार्य सूची देखकर कार्रवाई नहीं करती।

अजय चन्द्राकर ने कहा, “ईडी केंद्र सरकार की एजेंसी है, यह केवल तथ्यों और सबूतों के आधार पर काम करती है। कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि अगर एजेंसियां गलत हैं, तो फिर न्यायालय क्यों आरोपियों को बार-बार जमानत देने से इंकार कर रहा है? कई आरोपी ऐसे हैं जिन्हें दो-तीन साल बाद जमानत मिली भी है, तो उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर रहने का निर्देश दिया गया। अगर कोई निर्दोष है तो उसे विचलित होने की जरूरत नहीं, उसे न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए।”

बोरे-बासी घोटाले पर भी साधा निशाना, विधायकों की समिति करेगी जांच

बोरे-बासी घोटाले पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी सवाल उठाया था कि बोरे और बासी क्या है? छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भोजन व्यवस्था में यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं। लेकिन भूपेश सरकार के समय एक प्लेट बोरे-बासी की कीमत 1788 रुपये तक कैसे पहुंच गई? यह समझ से परे है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि इस घोटाले की जांच के लिए विधानसभा में विधायकों की समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, “अब सारे तथ्य जनता के सामने आएंगे कि आखिर कैसे और किस प्रक्रिया के तहत इतनी भारी रकम प्रति प्लेट खर्च की गई।”

साइबर ठगी: नई सदी का अपराध, जनता रहे सतर्क

प्रदेश में बढ़ते साइबर ठगी के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए अजय चन्द्राकर ने कहा कि यह इस सदी का नया और खतरनाक अपराध है। उन्होंने कहा कि पुलिस साइबर अपराध से निपटने के लिए लगातार तैयारी कर रही है – साइबर थानों की स्थापना, साइबर एक्सपर्ट्स की नियुक्ति और साइबर कमांडो की तैनाती इस दिशा में उठाए गए कदम हैं। लेकिन उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे सतर्क रहें।

उन्होंने कहा, “अगर कोई फोन कर खुद को सीबीआई या एसबीआई का अधिकारी बताकर जानकारी मांगे या डराने का प्रयास करे तो घबराएं नहीं। भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर या छत्तीसगढ़ पुलिस के नम्बर पर तुरंत सूचना दें। मीडिया को भी इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।”

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को न डरने की सलाह

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों के साथ पुलिस पूछताछ के व्यवहार पर पूछे गए सवाल पर श्री चन्द्राकर ने कहा कि कोई भी दुर्घटना के समय प्राथमिक पूछताछ स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। “मेरे साथ भी ऐसी स्थिति आई है लेकिन कभी कोई असुविधा नहीं हुई। अगर कोई संदिग्ध परिस्थिति बनती है तो पुलिस की पूछताछ आवश्यक है, लेकिन घायलों की मदद करने में पीछे नहीं हटना चाहिए।”

कांग्रेस पर लगे गंभीर आरोप, भाजपा की आक्रामक रणनीति जारी

अजय चन्द्राकर के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा आने वाले समय में कांग्रेस के घोटालों को लेकर और आक्रामक रुख अपनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है कि किस तरह पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.