कोरबा में 12 से 18 जुलाई को श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे अमृतवर्षा




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा कोरबा ****/, ऊर्जा नगरी की पावन धरती पर माँ सर्वमंगला देवी जी की कृपा से एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ होने जा रहा है। आगामी 12 से 18 जुलाई 2025 तक सावन के पवित्र महीने में विश्वविख्यात भागवत भूषण पूज्य श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा।
इस सात दिवसीय कथा महोत्सव में शिवभक्तों को भगवान शिव की महिमा, उपासना और उनके दिव्य लीलाओं का श्रवण कर जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कथा आयोजन हेतु भोजन भंडारा, पंडाल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए समिति द्वारा श्रद्धालुजनों से भावनात्मक सहयोग का आग्रह किया गया है। जो भी भक्तगण इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं, वे समिति द्वारा जारी QR कोड के माध्यम से सहयोग राशि अर्पित कर सकते हैं।
आयोजक मंडल का कहना है कि कार्य बहुत बड़ा है और समय सीमित, अतः सभी तक व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच पाने के लिए क्षमा याचना सहित सभी शिवभक्तों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
🔱हर हर महादेव
🔱घर-घर महादेव
आयोजक:
श्री महाकाल भक्त मंडल, कोरबा
