July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी ने पदभार संभाला, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी ने आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

इस गरिमामयी अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री मद्दी को पुष्पगुच्छ भेंट कर और शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल को सफल और जनहितकारी बताया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नव-नियुक्त अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए संगठन और शासन के मध्य समन्वयपूर्ण कार्य की अपेक्षा जताई।

 

इस अवसर पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री महेश कश्यप, श्री भोजराज नाग, विधायक श्रीमती रूप कुमारी चौधरी सहित कई विधायकगण, निगम-मंडल-आयोगों के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

समारोह में उपस्थित जनों ने श्री मद्दी के नेतृत्व में बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजगता की उम्मीद जताई। कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया और समापन में अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.