April 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ परिवार ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ जताया आक्रोश

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  रायपुर, 24 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनका पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचने पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर भावुक माहौल में परिजनों और नागरिकों की आंखें नम थीं।

श्री दिनेश मिरानिया, जो एक सामान्य पर्यटक के रूप में परिवार के साथ पहलगाम घूमने गए थे, उन्हें आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया और निर्ममता से गोली मार दी गई। यह घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाली है।

 

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री किरण सिंहदेव ने इस अवसर पर कहा,

“यह हमला केवल एक परिवार पर नहीं, बल्कि समूची मानवता पर हमला है। निर्दोषों पर गोलियां चलाना आतंकियों की कायरता और उनके दूषित इरादों को दर्शाता है। देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ा है और हम सभी की यही मांग है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।”

उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्री मिरानिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

“हम न भूलेंगे, न बख्शेंगे” — इस संकल्प के साथ पूरा देश शहीदों की कुर्बानी को सलाम कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.