July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“कोरबा: दादर में पीएम आवासगृहों के कार्यों में तेजी लाएं, हितग्राहियों को शीघ्र मिले लाभ – महापौर संजूदेवी राजपूत”

 


 त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा ****/| 21 अप्रैल, 2025 कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दादर क्षेत्र में निर्मित आवासगृहों और कॉलोनी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष निर्माण कार्यों में तेजी लाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण करें और आवासों का आबंटन पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से किया जाए, जिससे योजना का लाभ त्वरित रूप से जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2784 आवासगृहों का निर्माण:
कोरबा नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएमएवाई (AHP घटक) के अंतर्गत दादर बस्ती के समीप 2784 आवासगृहों का निर्माण कराया जा रहा है। महापौर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को पक्का, सुरक्षित और सुविधायुक्त घर मिले। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में पानी, बिजली, सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध होनी चाहिए और इसके लिए संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें

नागरिकों से भेंट और समस्याओं का संज्ञान:
महापौर श्रीमती राजपूत ने दादर बस्ती का भ्रमण कर वहां के नागरिकों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। नागरिकों द्वारा मां कंकालिन मंदिर के पीछे स्थित तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण की मांग रखी गई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब के स्वामित्व की जांच की जाए और यदि वह शासकीय है तो सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाए।

स्वच्छता कार्यों की भी हुई समीक्षा:
महापौर ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए नागरिकों से फीडबैक प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि स्वच्छता दीदियां नियमित रूप से कचरा संग्रहण का कार्य कर रही हैं। इस पर संतोष जताते हुए महापौर ने निगम कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था में और भी सुधार किया जाए ताकि बस्ती स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनी रहे।

निगम टीम रही मौजूद:
इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता गोयल सिंह विमल, पूर्व पार्षद दीपक यादव सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत का यह दौरा ना केवल जनसंपर्क और निरीक्षण का प्रतीक था बल्कि यह सुनिश्चित करने की पहल भी थी कि पीएम आवास योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक समय पर पहुंचे और नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था सतत बनी रहे। उनका यह दौरा स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक उम्मीद और शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाने वाला रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.