भक्त माता कर्मा जयंती पर कोहड़िया साहू समाज ने किया भव्य आयोजन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर कोहड़िया साहू समाज के द्वारा धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधि-विधान से माता कर्मा की पूजा-अर्चना की गई और भोग खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज के गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
साहू समाज के इस आयोजन में कोरबा जिला संगठन के सचिव श्री पुनीराम साहू, इकाई के उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू, इकाई के पदाधिकारी मनोहर साहू, सचिव गजानन साहू, इकाई के कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, इकाई के पदाधिकारी फागुलाल साहू, नरोत्तम साहू, बलभद्र साहू, सोनचरण साहू, किशन साहू, पदाधिकारी निर्धन साहू एवं योगेश्वर साहू, गुलाब साहू, रामसेवक साहू सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
समाज के लोगों ने माता कर्मा के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस आयोजन के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और भक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करने का प्रयास किया गया। साहू समाज के इस भव्य आयोजन को लेकर क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा।
