वॉर्ड 55 (सुमेधा) के नागिनभाटा मोहल्ला में नुक्कड़ सभा एवं आम बैठक आयोजित, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में लिया संकल्प
1 min readत्रिनेत्र टाइम्स कोरबा:****/ वॉर्ड 55 (सुमेधा) के नागिनभाटा मोहल्ला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ सभा एवं आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और पार्षद प्रत्याशी किशन केवट के समर्थन में मतदान करने का संकल्प लिया गया।
इस सभा में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री भैया लखन देवांगन जी के भाई आदरणीय कौशल देवांगन भैया जी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों, विकास योजनाओं और कोरबा को एक आदर्श नगर बनाने के संकल्प पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उत्साहजनक भागीदारी रही। वक्ताओं ने भाजपा की जनहितकारी योजनाओं और शहर के विकास के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की, साथ ही उपस्थित लोगों से आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे भाजपा की विजय के लिए तन-मन से जुटकर कार्य करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवा मतदाताओं ने भी भाजपा प्रत्याशियों के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।