February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

नगर निगम कोरबा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का जनसंपर्क एवं बैठक कार्यक्रम

1 min read

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। ****/ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नगर निगम कोरबा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत द्वारा 4 फरवरी 2025 (मंगलवार) को विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क एवं बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वे वार्डवासियों से संवाद करेंगी, क्षेत्रीय समस्याओं को जानेंगी और भाजपा के विकास कार्यों एवं घोषणाओं को साझा करेंगी।

 

🔹 विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

📍 सुबह 10:00 बजेवार्ड क्रमांक 17 (जनसंपर्क)

📍 सुबह 10:45 बजेवार्ड क्रमांक 19 (पथर्रीपारा, दुर्गा पंडाल FC)

📍 सुबह 11:30 बजेवार्ड क्रमांक 23 (गौरीशंकर मंदिर)

📍 दोपहर 12:15 बजेवार्ड क्रमांक 24 (खपराभट्टा)

📍 दोपहर 1:00 बजेगुरुद्वारा, कोरबा (समाजजनों से संवाद)

📍 दोपहर 2:00 बजेवार्ड क्रमांक 22 (काशीनगर – आरा मशीन चौक)

📍 दोपहर 3:00 बजेवार्ड क्रमांक 28 (एसईसीएल क्र. 01 – चौहान मोहल्ला)

📍 दोपहर 3:45 बजेवार्ड क्रमांक 27 (महाराणा प्रताप नगर)

📍 शाम 4:30 बजेवार्ड क्रमांक 25 (शिवाजी नगर – तेलुगू मोहल्ला)

📍 शाम 5:30 बजेटैगोर उद्यान, ट्रांसपोर्ट नगर (जनसंपर्क अभियान)

📍 शाम 6:30 बजेवार्ड क्रमांक 34 (दादर खुर्द – दादर चौक)

📍 शाम 7:30 बजेवार्ड क्रमांक 35 (खरमोर – रूद्रनगर)

📍 रात्रि 8:00 बजेवार्ड क्रमांक 37 (रामपुर – शांतिनगर)

📍 रात्रि 9:00 बजेसामाजिक बैठक (कशोधन गुप्ता समाज) (स्थान – परशुराम भवन, बुधवारी)

📍 रात्रि 10:00 बजेश्याम मंदिर, कोरबा (भक्तों एवं नागरिकों से संवाद)

भाजपा के संकल्प और योजनाओं पर होगा संवाद

संजू देवी राजपूत इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा के “अटल विश्वास पत्र” में शामिल घोषणाओं और अपने नगर विकास के विजन को जनता के सामने रखेंगी। वे क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करेंगी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.