February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

साहू समाज की चुनावी रणनीति पर विशेष चर्चा, प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित

1 min read

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर साहू समाज के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक परशुराम भवन, बुधवारी में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति, समाज के प्रतिनिधित्व, और भविष्य की दिशा को लेकर गहन मंथन किया।

बैठक में समाज के दिग्गज रहे शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से कौशल कुमार साहू, गंगा प्रसाद साहू, कामता प्रसाद साहू, दामन साहू, जितेंद्र साहू एवं गिरधारी लाल साहू उपस्थित रहे। साथ ही, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंद्रा,    जगेंद्र  देवांगन एवं जगदीश श्रीवास भी इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हुए।

साहू समाज की भूमिका पर विचार-विमर्श

इस दौरान समाज की राजनीतिक भागीदारी, स्थानीय निकाय चुनावों में प्रतिनिधित्व और समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने चुनाव में सामाजिक एकजुटता को बनाए रखने और साहू समाज के प्रत्याशियों को समर्थन देने पर जोर दिया।

निर्णय एवं अपील

बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के विकास और सशक्तिकरण के लिए सभी को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए। पदाधिकारियों ने साहू समाज के सभी नागरिकों से अपील की कि वे समाज की प्रगति और बेहतर नेतृत्व के लिए सही प्रत्याशियों का समर्थन करें।

नगर निगम चुनाव को लेकर साहू समाज की यह बैठक अहम मानी जा रही है, जिससे चुनावी समीकरणों पर भी असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.