February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

वार्ड क्रमांक 32 पोड़ी बाहर में चंद्रकली जायसवाल ने किया डोर-टू-डोर प्रचार

1 min read

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  पोड़ी बाहर, वार्ड क्रमांक 32: आगामी चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 32 पोड़ी बाहर में पार्षद प्रत्याशी व स्थानीय समाजसेवी चंद्रकली जायसवाल के नेतृत्व में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह अभियान नया सामुदायिक भवन से कोरवा बस्ती तक एवं ठाकुर रघुराज सिंह के घर के पीछे तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक एवं समर्थक शामिल हुए।

इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से शामिल महिला सदस्य—

श्रीमती चंद्रकली जायसवाल

पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कमला वस्त्रकर

श्रीमती पदमा आदित्य

श्रीमती यस मेंनी बानो

श्रीमती वंदना सिंह

श्रीमती पीनू सिन्हा

इसके अलावा, प्रमुख पुरुष सदस्य—

श्री बुधेंद्र राजवाड़े

श्री राजकुमार राठौर

श्री रितेश कुमार साहू

श्री धनंजय राठौर

श्री रूपलाल

इसके साथ ही, क्षेत्र के ग्रामवासी भी इस प्रचार अभियान में सम्मिलित हुए और स्थानीय नागरिकों से वार्ड के विकास के लिए समर्थन की अपील की गई। जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से संवाद किया गया एवं क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।

वार्ड के विकास को प्राथमिकता
इस अभियान के दौरान नागरिकों को बताया गया कि वार्ड की प्रमुख समस्याओं—सड़क, जल निकासी, सफाई, एवं मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। पार्षद प्रत्याशियों ने जनता से वादा किया कि वे चुने जाने के बाद वार्ड को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए कार्य करेंगी।

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने भी अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया और सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई। आगामी चुनावों को लेकर वार्ड में चुनावी माहौल गर्म हो गया है और प्रत्याशियों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.