February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में कोयला चोरी का खुलासा! व्यवसायी अभय सिंघानिया पर FIR दर्ज, फर्जी ई-बिल बनाकर उड़ाया कोयला

1 min read

पहले भी लग चुके हैं कोयला चोरी के आरोप, भुगतान से बचने के लिए देता था धमकी

फर्जी ई-बिल के जरिए 30.1780 मीट्रिक टन कोयला ले गया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अभय सिंघानिया और उसके चालक के खिलाफ कुसमुंडा थाना में FIR, जांच जारी

 

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ कोयला चोरी के मामले में व्यवसायी अभय सिंघानिया के खिलाफ कुसमुंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि अभय सिंघानिया, जो अभय ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन, दर्री रोड, कोरबा का प्रोप्राइटर है, ने फर्जी ई-बिल तैयार कर जय हनुमान कोल डिपो, अंबिकापुर के स्वामित्व का कोयला हड़प लिया।

कैसे हुई कोयला चोरी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय हनुमान कोल डिपो के अधिकृत प्रतिनिधि विशाल कुमार ने 27 जनवरी 2025 को कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि 26 दिसंबर 2024 को कोयला स्वामी राहुल गोयल ने विशाल कुमार को फोन पर सूचना दी थी कि ट्रेलर वाहन UP65 GT 8595 को कोयला लोड करना है। इस ट्रेलर को कोयला देने के लिए पहले से ही अभय सिंघानिया से सहमति बन चुकी थी।

इसके बाद, वाहन को खदान में प्रवेश दिलाकर कोयला लोड करवा दिया गया।

31 दिसंबर 2024 को शाम 3:47 बजे वाहन कोयला लेकर चंदौली, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया।

जब चालक को बताया गया कि भुगतान नहीं हुआ है, तो उसने कोयला वहीं रोकने की बात कही।

लेकिन, 1 जनवरी 2025 को अभय सिंघानिया और चालक ने मिलकर फर्जी ई-बिल तैयार कर बिना भुगतान किए 30.1780 मीट्रिक टन कोयला, जिसकी कीमत ₹97,553 थी, लेकर फरार हो गए।

फोन पर भी नहीं दिया जवाब

कोयला गायब होने पर जब विशाल कुमार ने चालक को फोन किया, तो उसने बताया कि अभय सिंघानिया ने भुगतान कर दिया है और ई-बिल भी सौंप दिया है। इसलिए, वह कोयला लेकर चला गया।

इसके बाद, विशाल कुमार ने 40 से 45 बार अभय सिंघानिया और चालक को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

जब यह मामला कोयला स्वामी राहुल गोयल तक पहुंचा, तो उन्होंने अभय सिंघानिया से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसके बजाय, उसने धमकी दी कि “तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, सिर्फ बिल भेज दो, वरना इस क्षेत्र में व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा।”

पहले भी कर चुका है कोयला चोरी

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभय सिंघानिया एक आदतन ठग है, जो पहले भी अलग-अलग फर्मों से फर्जी बिलों के जरिए कोयला चोरी कर चुका है।

जब भी कोई उससे भुगतान मांगता है, वह धमकी देने लगता है।

वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोयले की हेराफेरी करता है और कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश करता है।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में कुसमुंडा थाना पुलिस ने अभय सिंघानिया और चालक दीनदयाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अब क्या होगी कार्रवाई?

अभय सिंघानिया पर लगे पुराने मामलों की भी जांच की जाएगी।

कोयला चोरी के इस मामले में अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है।

अभय सिंघानिया की फर्म की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.