सीवर लाइन जाम की समस्या लेकर जोन कार्यालय पहुंचे वार्डवासी
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जिला नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार वार्ड के कई हिस्से में सीवरेज समस्या कायम है जिससे वार्डवासी परेशान हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के आवासीय परिसर में सीवर लाइन जाम की समस्या के कारण लोग मुश्किल में हैं।
आरोप हैं की पार्षद से लेकर साकेत भवन और जनदर्शन में शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हो सका। वार्डवासियों ने जोन कार्यालय पानी टंकी पहुंचकर अपनी भड़ास निकाली। शारदा विहार क्षेत्र से संबंधित समस्या को लेकर अनेक प्रभावितों ने बताया कि कई कारणों से सीवर लाइन जाम की समस्या कायम है। इसे लेकर लोगों को लगातार व्यक्तिगत तरीके से रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वजह यह है कि सीवर लाइन के ठीक से काम नहीं करने पर जो स्थितियां निर्मित होती हैं उससे जन स्वास्थ्य का खतरा उत्पन्न होने की पूरी गुंजाइश रहती है। लोगों ने बताया कि बार-बार समस्या का समाधान को लेकर उन्होंने स्थानीय पार्षद को बताया लेकिन उसकी ओर से कुछ नहीं किया गया। निगम कार्यालय साकेत भवन से भी कोई उम्मीद नहीं रही। इसलिए यहां के लोग पानी टंकी जोन कार्यालय पहुंचे।