कोरबा का मान बढ़ाया अनमोल विश्वकर्मा ने*
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ शिवाजी नगर के ई डब्लू एस मे रहने वाले अनमोल। विश्वकर्मा ने कोरबा के गौरव को बढ़ाया है उन्होंने आई आई टी धनबाद से जियो फिजिक्स से पढाई करने के गोल्ड मेडिलिस्ट का सम्मान भी प्राप्त किया यही नही उनका कैम्पस मे ही एक मल्टी नेशनल कंपनी एक्सोन मे नौकरी एक अच्छे पैकेज के साथ मिल गयी है जिसमे वो भू वैज्ञानिक का कार्य कर रहे है।
जो अनमोल को जानते है वो उसकी लगन को भी अच्छे से जानते है कि अपनी खुद की लगन से पढाई की और आज इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। अनमोल की माँ शीला विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मन्दिर मे शिक्षिका व पिता किशन विश्वकर्मा एक कम्पनी मे सेल्समैन का काम करते है। पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के कजन भाई है। परिवार के सदस्यों मै भी इस उपलब्धि को लेकर बड़ा उत्साह है व कोरबा के युवाओ के लिए एक प्रेरणा का विषय है।