February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


* जिला समन्वयक और सहायक अभियंता के चयनित अभ्यर्थियों के संबंध में मंगाई गई दावा/आपत्ति
* कौशल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट सहित परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है वेबसाइट पर
 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रिक्त संविदा पद जिला समन्वयक-01, सहायक अभियंता-01 के पद पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग के निर्देशन में जिला समन्वयक एवं सहायक अभियंता का कौशल परीक्षण एवं साक्षात्कार का आयोजन 16 दिसंबर को किया गया। परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। सीईओ श्री नाग सहित संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शार्दुल ने परीक्षा गतिविधियों का निरीक्षण किया। दिनांक 17 दिसंबर को विकासखंड समन्वयक, 19 दिसंबर को तकनीकी सहायक, 20 दिसंबर को सहायक प्रोग्रामर लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 के पदों पर कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
सीईओ श्री नाग ने बताया कि जिला समन्वयक-01 पद, सहायक अभियंता-01 पद, के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति किये जाने हेतु 16 दिसंबर को लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा मे लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित की गई।
चयन समिति के अनुमोदन उपरांत लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को प्राप्त परीक्षा परिणाम तथा अंनतिम मेरिट सूची जारी करते हुए, दावा/आपत्ति आंमत्रित की गई है। जिन अभ्यर्थियो को अंतिम मेरिट सूची के संबंध मे दावा/आपत्ति है, वे अपना अभ्यावेदन दिनांक 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, अंतिम मेरिट सूची एवं कौशल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओ.एम.आर. सीट जिले की वेब साईट www-korba.gov.in का अवलोकन अभ्यर्थी द्वारा किया जा सकता है एवं जिला पंचायत कोरबा/लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.