February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


* चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा ****/ अंचल में गुरू घांसीदास जयंती के अवसर पर कोरबा प्रवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन की बलवती संभावना के मद्देनजर सतनाम भवन प्रांगण में चल रही कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधीश अजीत वसंत ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के साथ सतनाम भवन पहुंचकर जायजा लिया। उन्होने चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को गुरू घांसीदास जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कोरबा प्रवास की बलवती संभावना हैं। टी.पी. नगर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम के सामने स्थित सतनाम भवन प्रांगण में कार्यक्रम की तैयारियॉं की जा रही है। इसी के मद्देनजर कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के साथ सतनाम भवन पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होने मंच व्यवस्था, समाज के लोगों व अन्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, कार्यक्रम संचालन, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए चुस्त-दुरूस्त व त्रुटिरहित व्यवस्था बनाए जाने व जल्द से जल्द तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, एसडीएम सरोज महिलांगे, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, ई.पी.डब्ल्यू.डी. श्री जांगडे़, निगम के जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, पी.डब्ल्यू.डी. एस.डी.ओ. रामनरेश दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल, सुनील टांडे, सोमनाथ डेहरे, सतनामी समाज के अध्यक्ष यू.आर. महिलांगे, नारायणलाल कुर्रे, अधिवक्ता आर.डी. भारद्वाज, सरजू अजय, जे.के. लहरे, के.आर. डहरिया, लक्ष्य चतुर्वेदी, अनिकेत पाटले, सतेन्द्र डहरिया आदि के साथ समाज के लोग व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.