July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 त्रिनेत्र टइम्स कोरबा,****/ : गीता जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कोरबा जिले में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1100 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा प्रदान की गई साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य शौर्य संचलन निकाला ।

कार्यक्रम के दौरान पूरे कोरबा में हिन्दू समाज ने पुष्प वर्षा कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। यह आयोजन हिन्दू समाज की एकता और सुरक्षा के प्रति समर्पण को प्रकट करता है।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में रायपुर से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष श्री चंद्रशेखर वर्मा, प्रांत सह मंत्री श्री घनश्याम चौधरी, और अखिल भारतीय संत समिति के संगठन मंत्री त्रिवेणी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमरजीत सिंह ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

हिंदू समाज में विश्वास की स्थापना:
शौर्य संचलन में जिले के सभी प्रखंडों से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिससे हिन्दू समाज के मन में विश्वास जागृत हुआ कि हिंदू विरोधी ताकतों से समाज की रक्षा के लिए बजरंग दल सदैव ढाल बनकर खड़ा है।

बजरंग दल का समर्पण:
बजरंग दल के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। इस आयोजन में शामिल हुए समस्त हिन्दू समाज और कार्यकर्ताओं का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अधिकारीगणों ने आभार व्यक्त किया।

विश्व हिंदू परिषद का संदेश:
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हिन्दू समाज की रक्षा, एकता, और गौरव को बनाए रखना ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है। त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन हिन्दू समाज में जागरूकता और साहस भरने का एक प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.