February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 


त्रिनेत्र टाइम्स   कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग की गयी। थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात के द्वारा मालवाहक गाड़ियों में व्यक्तियों को बैठाकर परिवहन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की गयी।
कोरबा पुलिस के द्वारा कुल 12 मालवाहक गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही कर कुल 30300 समन शुल्क जमा कराया गया। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोलिंग की गयी, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक-चौराहा, भीडभाड वाले इलाकों एवं बाजार में पैट्रोलिंग कर गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन चलने वाले पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी।
जिले में लगातार हो रही दुर्घटना में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान को चलाया गया, अभियान के तहत वाहनों को जांच की गयी और उन्हें समझाया गया कि ओवर स्पीड वाहन ना चलाएं, ना ही मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन स्वयं चलाए और ना ही अपने करीबियों को नशे की हालत में वाहन चलाने दे। मालवाहक वाहन में माल के अलावा किसी अन्य चीज का परिवहन ना करने के लिये भी उनको समझाईस और हिदायत दी गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.