रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम रंग में रंगने लगा पाली : 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित व राममंदिर रथयात्रा के साथ होंगे विभिन्न भक्तिमय आयोजन*
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स *कोरबा/पाली:-* अयोध्या में 500 से अधिक वर्षो के संघर्ष के बाद अब प्रभु श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हैं। जिसमें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसे लेकर पूरे देश मे उत्सव का माहौल हैं और हर रामभक्त अपने अपने अनुसार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक क्षण बनाने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिले के पाली नगर क्षेत्र भी राम के रंग में रंगने तैयार हैं। जहां 21 जनवरी को भजन- कीर्तन मंडलियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, तो वही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लाइव प्रसारण, पूजा अर्चना, जगह जगह भोग भंडारे के साथ राममंदिर रथयात्रा, रामकथा प्रवचन, रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुंदरकांड आदि भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। वहीं संध्याकाल में प्राचीन शिवमंदिर घाट, नौकोनिया तालाब के चारो ओर 21 हजार रामज्योति प्रज्वलित करने भी तैयारियां जोरों पर हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को खास व यादगार बनाने आरएसएस, भाजपा सहित विभिन्न सनातन संगठनों और आम नागरिक जुटे हुए है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी 22 जनवरी के आयोजन को लेकर नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। पाली नगर निवासी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी एवं इनके टोली के सदस्यों ने 22 जनवरी की शाम दीपावली जैसा जश्न का माहौल बनाने सभी से घर के मुख्य द्वार में दीप प्रज्ज्वलित करने व कार्यक्रमों में शामिल होने आग्रह किया है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)