कोरबा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के ऊपर कसा शिकंजा * कैंपर वाहन सहित 200 लीटर डीजल किया गया जप्त
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा जिलान्तर्गत 17 जनवरी को प्रार्थी कृष्णा प्रसाद सतनामी ने कहा की लगभग शाम 06.30 बजे खदान में अपने सहकर्मी संजय कुमार दुबे के साथ गस्त के लिये निकला था। इस दौरान सूचना मिली कि बरकुटा फेस एक में खडी सरफेश माईनर मशीन नंबर KSM 403-52 से कुछ लोग डीजल निकाल कर चोरी कर रहे है। यह सूचना थाना कुसमुंडा को दी गयी जिस पर थाना प्रभारी कुसमुंडा के द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को इससे अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी कुसमुंडा मनीष नगर एवं थाना स्टाफ एवं त्रिपुरा राईफल के साथ जाकर घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जाकर देखा, तो कैंपर में एक ड्रम में भरा लगभग 200 लीटर डीजल मशीन से निकाल कर कैंपर में पांच आदमी लोड कर चुके थे और कैंपर में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
जिसे मौके पर उक्त कथित डीजल चोरो कैंपर एवं डीजल के सहित थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)