January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


* 625 लीटर महुआ व 135 पाव देशी शराब सहित भारी मात्रा में लहान किया जब्त
* दो व्यक्तियो को भी किया गया गिरफ्तार
कोरबा जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चुनाव समाप्ति के पश्चात नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुए 135 पाव देशी मदिरा व 625 लीटर से अधिक महुआ शराब के अलावा भारी मात्रा में लहान जब्त किया है। मामले में दो काठी आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि एक कथित आरोपी फरार बताया जा रहा हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।
कोरबा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने अवैध शराब सहित तमाम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित की हैं। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रिय रही। यह कार्रवाई चुनाव संपन्न होने के बाद भी अनवरत जारी हैं।
बताया जा रहा है कि उच्च अधीकारियों को अलग-अलग स्थानों में देशी व कच्ची शराब अवैध रूप से बनाने व बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने कटघोरा के मोहलाईन भांठा में निवासरत ग्रामीण के घर दबिश दी। उसके घर से 135 पाव देशी शराब बरामद हो गया। इसी तरह लिटियाखार में छापामार कार्रवाई करते हुए ग्रामीण से 15.5 लीटर महुआ जब्त किया गया। इसके बाद संयुक्त टीम वनांचल ग्राम भैंसामुड़ा पहुंची। जहां रहने वाले एक ग्रामीण के घर दबिश दी गई। इस दौरान शराब बनाने व बेचने वाला तो नही मिला, लेकिन तलाशी के दौरान टीम के सदस्य भी भौचक्क रह गए। दरअसल घर के भीतर उन्हें अलग-अलग जेरीकेन में भरकर 610 लीटर महुआ शराब रखा मिला। इसके अलावा भारी मात्रा में महुआ लहान व बर्तन भी मिले। जिसे टीम ने जब्त कर लिया।
मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में उनि सुकांत पांडेय, मुकेश पांडेय, दीपमाला नागदेव, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, दसराम सिदार, शिव वैष्णव, सिमोन मिंज, शरीफ खान व सुरेश यादव शामिल रहे।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.