कोरबा बालको क्षेत्र के छठ घाट पहुँच नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लोगो को दी छठ पर्व की बधाई







कोरबा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल बालको क्षेत्र में स्थित राम मंदिर छठ घाट पहुंच उगते सूरज को अर्घ्य दे रहे लोगो से मुलाकात कर उन्हें छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। 1 दिन पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लोगो घर जाकर खरना प्रसाद ग्रहण किया था।

इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि “छठ पर्व का इतिहास रामायण काल यानी त्रेतायुग से जुड़ा हुआ है, पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीराम चंद्र और माता सीता जब 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे तब प्रभु श्रीराम ने रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूय यज्ञ कराया था। मुग्दल ऋषि ने श्रीराम और माता सीता को यज्ञ के लिए अपने आश्रम में बुलाया। मुग्दल ऋषि के कहने पर माता सीता ने कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना की और व्रत रखा। इसके बाद माता सीता और श्रीराम दोनों ने पूरे छह दिनों तक मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर पूजा-पाठ किए। इसलिए छठ पर्व की शुरुआत रामायण काल से मानी जाती है।”





