January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल गेवरा कालोनी की साफ-सफाई व्यवस्था सहित कई समस्याओं को प्रबंधन के सामने श्रमिक नेताओं ने रखा। जेसीसी बैठक में उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर कालोनी में लगे हुए लाइट को ठीक किया जाए। कुछ स्थानों पर अंधेरा बना रहता है। रात्रि में आने-जाने वाले कामगारों को परेशानी होती है। इसी तरह चिकित्सालय की समस्या को भी रखते हुए कहा कि कोयला कामगारों को इलाज के लिए असुविधा हो रही है। उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। चिकित्सालय में और भी कई समस्याएं हैं। इसके अलावा कालोनी में उड़ रहे धूल की समस्या को रखते हुए कहा कि सडक़ पर लगातार पानी छिडक़ाव की आवश्यकता है।
बैठक में रेशमलाल यादव, गोपाल यादव, दीपक उपाध्याय, प्रीतम राठौर, आर.एन. साहू, डी.के. मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.